संयुक्त राष्ट्रन : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council - UNSC) ने ISIS द्वारा अफगानिस्तान में मस्जिद पर किए गए नृशंस आतंकवादी हमले तथा संकटग्रस्त देश में धार्मिक संस्थानों पर हाल में किए गए अन्य हमलों की कड़ी निंदा की. इस विषय में भारत ने जिन बातों का उल्लेख किया था, उनका बयान में विशेषतौर पर जिक्र किया गया.
पंद्रह सदस्यीय UNSC ने शनिवार को प्रेस वक्तव्य जारी किया जिसमें सदस्य देशों ने आठ अक्टूबर को अफगानिस्तान में हुए नृशंस एवं कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. इसमें कहा गया, इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवंट से संबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रांत द्वारा किए गए हमले में 150 लोग मारे गए तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. मस्जिद पर हमले के बाद अफगानिस्तान में धार्मिक संस्थानों पर हाल में भी अन्य हमले हुए.
इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावर ने शिया मस्जिद के अंदर हमला किया था.
सूत्रों ने बताया कि भारत ने दो पहलुओं को लेकर मजबूत रूख जताया था जिसके चलते प्रेस वक्तव्य में इनका जिक्र किया गया.