वाशिंगटन : अमेरिका में हिंदुओं के एक शीर्ष निकाय ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के एक आयोग पर ऐसी बैठकें करने का आरोप लगाया है, जिनमें भारत के संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की मंशा और प्रभाव पर गलत सूचनाएं दी गईं.
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने सीएए पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह देश में 'बड़े पैमाने पर मुस्लिमों के मताधिकार छीनने' का कारण बन सकता है.
आयोग के सदस्यों के अलावा विशेषज्ञों के आमंत्रित पैनल ने सीएए और म्यामां में रोहिंग्या मुद्दों पर केंद्रित एक बैठक की ताकि इन मुद्दों के जवाब में अमेरिकी सरकार के लिए नीति अनुशंसाएं विकसित करने में मदद मिले.