दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र के पास धन की भारी कमी, जोखिम में कर्मचारियों के वेतन

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी दी है कि यह वैश्विक संस्था दशक के सबसे गंभीर घाटे के दौर से गुजर रहा है और अगले महीने की तनख्वाह देने के लिए भी उसके पास पर्याप्त धन नहीं होंगे. साथ ही गुतारेस ने सभी 193 सदस्य देशों से अपनी वित्तीय देनदारियों का समय पर भुगतान करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

एंतोनियो गुतारेस

By

Published : Oct 9, 2019, 8:43 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 11:51 PM IST

संयुक्त राष्ट्र के पास धन की भारी कमी, जोखिम में कर्मचारियों के वेतन

संयुक्त राष्ट्र : राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी दी है कि यह वैश्विक संस्था दशक के सबसे गंभीर घाटे के दौर से गुजर रही है और अगले महीने की तनख्वाह देने के लिए भी उसके पास पर्याप्त धन नहीं होंगे.

संयुक्त राष्ट्र के वित्तीय स्थिति के बारे में चेतावनी देते हुए गुतारेस ने सभी 193 सदस्य देशों से अपनी वित्तीय देनदारियों का समय पर भुगतान करने की अपील की.

गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र की पांचवी समिति के समक्ष टिप्पणी की, 'संगठन गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और स्पष्ट करूं तो वह नकदी संकट से गुजर रहा है.' स्पष्ट है कि बिना नकद राशि के बजट का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो सकता. यह समिति संयुक्त राष्ट्र के प्रशासनिक और वर्ष 2020 के प्रस्तावित बजट से जुड़े मामलों को देखती है.

गुतारेस ने कहा,'नवंबर महीने में इतनी राशि भी नहीं होगी कि वेतन का भुगतान किया जा सके.'

ये भी पढ़ेंः उत्तर कोरिया में जेल से भागने वाले कैदियों को सरेआम दी जा रही है फांसी : रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि भारत उन गिने चुने देशों में शामिल है, जिसने समय पर अपना पूरा अंशदान संयुक्त राष्ट्र में किया है. इसके उलट भारत का 3.8 करोड़ डॉलर संयुक्त राष्ट्र पर बकाया है. यह संयुक्त राष्ट्र की किसी देश के लिए सबसे अधिक देनदारी है, जो मार्च 2019 के शांति अभियानों के लिए दी जानी है.

उल्लेखनीय है कि भारत उन गिने चुने देशों में शामिल है जिसने समय पर अपना पूरा अंशदान संयुक्त राष्ट्र में किया है. इसके उलट भारत का 3.8 करोड़ डॉलर संयुक्त राष्ट्र पर बकाया है. यह संयुक्त राष्ट्र की किसी देश के लिये सबसे अधिक देनदारी है जो मार्च 2019 के शांति अभियानों के लिए दी जानी है.

संयुक्त राष्ट्र में 1.3 अरब अमेरिकी डालर के बकाये भुगतान पर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की है. यह तब है जब नियमित बजट वित्त वर्ष तीन महीने में खत्म हो रहा है.

महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि संरा के पास अक्टूबर के अंत में अपने कामकाज के संचालन के लिये पैसा खत्म हो सकता है क्योंकि विश्व निकाय 23 करोड़ डॉलर के घाटे से जूझ रहा है.

संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में 37,000 कर्मचारियों को सोमवार को भेजे गए एक पत्र में गुतोरस इसको लेकर चिंता जताई. पत्र का प्रति एएफपी के पास भी उपलब्ध है.

गुतारेस ने पिछले साल भी चेतावनी जारी की थी और कहा कि संगठन के पास अपने बजट के लिये धन की अभूतपूर्व कमी है और सदस्य राष्ट्र भुगतान नहीं करते हैं तो उसे अतिशीघ्र अपने कामकाज में कटौती करनी पड़ेगी.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव ने सोमवार को कहा, “हम यह जानकर चिंतित हैं कि मौजूदा नियमित बजट वित्त वर्ष तीन महीने में खत्म हो रहा है और इस साल तथा पिछले साल करीब की मिलाकर करीब 1.3 अरब डॉलर की रकम बकाया है. इस बकाये भुगतान का असर सत्र के दौरान समिति के कामकाज पर भी होगा.'

संयुक्त राष्ट्र सार्वजनिक रूप से उन देशों को उजागर नहीं करेगा, लेकिन सूत्रों ने एएफपी को बताया कि इस संकट का मुख्य जिम्मेदार अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना, मैक्सिको और ईरान हैं.

कुल मिलाकर, 64 देशों पर संयुक्त राष्ट्र का पैसा बकाया है. इसके अलावा देनदारों की सूची में वेनेजुएला, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो, इज़राइल और सऊदी अरब शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भुगतान करने वाला अंतिम देश सीरिया है.

मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, गुतारेस ने भुगतान करने वाले 129 सदस्य देशों को धन्यवाद दिया और जिन्होंने अब तक भुगतान नहीं किया है, उनसे तत्काल भुगतान करने का आग्रह किया.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Last Updated : Oct 9, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details