दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 के बारे में गलत जानकारियां भी लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल रहीं : गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस के बारे में दुनियाभर में दी जा रहीं झूठी जानकारियां और गलत स्वास्थ्य सलाह पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर तथ्यों और विज्ञान पर आधारित चीजों को शेयर करने की नई पहल की घोषणा की है.

एंटोनियो गुटेरेस
एंटोनियो गुटेरेस

By

Published : Apr 15, 2020, 9:17 PM IST

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सावधान किया कि दुनिया इस समय जब घातक कोविड-19 महामारी से लड़ रही है, हम वाट्सएप जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 के बारे में गलत जानकारियां फैलाए जाने के कारण एक और खतरनाक महामारी का सामना कर रहे हैं.

गुटेरेस ढेर सारे लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने वाली इन गलत सूचनाओं के 'जहर' का मुकाबला करने के लिए तथ्यों और विज्ञान पर आधारित चीजों को इंटरनेट पर डालने की संयुक्त राष्ट्र की नई पहल की घोषणा की है.

मंगलवार को एक संदेश में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कोरोना वायरस के बारे में दुनियाभर में दी जा रहीं झूठी जानकारियां और गलत स्वास्थ्य सलाह पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

गुटेरेस ने कहा, 'दुनिया घातक कोविड-19 महामारी से लड़ रही है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण संकट है. वहीं हम गलत सूचना फैलाए जाने की एक और खतरनाक महामारी का सामना कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'झूठी बातें फैल रही हैं. कोरोना वायरस की महामारी को साजिश करार देने वाली उल्टी सीधी चीजें इंटरनेट को संक्रमित कर रही हैं. घृणा फैलाने वाली सामग्री वायरल हो रही है, लोगों और समूहों पर कलंक मढ़ा जा रहा है और उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है. दुनिया को इस बीमारी के खिलाफ एकजुट होना चाहिए.' उन्होंने सभी राष्ट्रों से झूठ और बेहूदी चीजों को अस्वीकार करने की अपील की.

पढ़ें- कोविड-19 पर सुरक्षा परिषद की एकजुटता से सभी को लाभ होगा : संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

गलत सूचनाओं के बढ़ते संकट का मुकाबला करने के लिए तथ्यों और विज्ञान पर आधारित सामग्रियों को इंटरनेट पर डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक नयी पहल की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details