ह्यूस्टन : अमेरिका सहित दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ने की रपटों के मद्देनजर यहां ऊर्जा क्षेत्र पर विश्व का एक सबसे प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन रद कर दिया गया है.
तेल एवं गैस उद्योग पर केंद्रित 39वां सीईआरएवीक सम्मेलन यहां 9-13 मार्च तक प्रस्तावित था. इसमें विभिन्न देशों के पेट्रोलियम मंत्री और इस क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष अधिकारी और करीब 80 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले थे.
सम्मेलन की आयोजक सीईआरएवीक ने कहा, 'कोविड-19 को लेकर बढ़ती चिंताओं को देखते हुए हमें सीईआरएवीक 2020 और सीडब्ल्यूएगोरा सम्मेलन को रद करने का कठिन फैसला करना पड़ा है.'
पढ़ें :कोरोना वायरस : दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित, 3000 लोगों की मौत
कोविड-19 वायरस दिसंबर में चीन के वुहान से फैलाना शुरू हुआ और इससे वहां अब तक 3,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है जबकि 88000 लोग संक्रमित हुए हैं. अमेरिका में भी कोरोना वायरस के 60 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और देश में शनिवार को इस बीमारी से दूसरी मौत की रपट आई, वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.