दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : थिएटर में लड़की की गोली मारकर हत्या, एक घायल

अमेरिका में एक थिएटर में फिल्म देखने के दौरान दो लड़कियों को गोली मारने की घटना सामने आई है. इस घटना में 18 वर्षीय लड़की की मौत हो चुकी है जबकि दूसरी लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

थिएटर में दो लड़कियों मारी गोली
थिएटर में दो लड़कियों मारी गोली

By

Published : Jul 28, 2021, 9:49 PM IST

लॉस एंजिलिस : अमेरिका में एक थिएटर में 18 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या करने और 19 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार को जख्मी करने के मामले में अधिकारी जनता से मदद की अपील कर रहे हैं. दोनों लड़कियों को तब गोली मारी गई जब वे दक्षिणी कैलिफोर्निया के कोरोना काउंटी के एक थिएटर में 'द फोरएवर पर्ज' नाम की फिल्म देख रही थी.

अधिकारी टोबियास कोरोबेकलिस ने केटीएलए- टीवी को बताया कि थिएटर के कर्मियों को स्थानीय समयनुसार रात साढ़े नौ बजे के बाद दोनों लड़कियां खून से लथपथ पड़ी मिलीं.

पुलिस ने बताया कि रेली गुडरिच की मौत हो गई है जबकि एंथोनी बारजस स्पोर्ट सिस्टम पर हैं. बारजस के टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर लाखों फोलोअर्स हैं.

पुलिस ने कहा कि जांचकर्ताओं को कुछ सबूत मिले हैं लेकिन कोई बंदूक नहीं मिली है. हालांकि पुलिस घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं कर पाई है, न ही उनके पास आरोपी की पहचान के बारे में कोई जानकारी है.

पढ़ें :इजराइली सैनिकों की गोली से घायल हुए फिलिस्तीन किशोर की मौत

पुलिस के सामने परेशानी यह है कि फिल्म देखने कम लोग पहुंचे थे. कोरोबेकलिस ने अपील की है कि थिएटर या आसपास मौजूद किसी शख्स को कोई जानकारी है तो वह उसे उनके साथा साझा करे.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details