लॉस एंजिलिस : अमेरिका में एक थिएटर में 18 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या करने और 19 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार को जख्मी करने के मामले में अधिकारी जनता से मदद की अपील कर रहे हैं. दोनों लड़कियों को तब गोली मारी गई जब वे दक्षिणी कैलिफोर्निया के कोरोना काउंटी के एक थिएटर में 'द फोरएवर पर्ज' नाम की फिल्म देख रही थी.
अधिकारी टोबियास कोरोबेकलिस ने केटीएलए- टीवी को बताया कि थिएटर के कर्मियों को स्थानीय समयनुसार रात साढ़े नौ बजे के बाद दोनों लड़कियां खून से लथपथ पड़ी मिलीं.
पुलिस ने बताया कि रेली गुडरिच की मौत हो गई है जबकि एंथोनी बारजस स्पोर्ट सिस्टम पर हैं. बारजस के टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर लाखों फोलोअर्स हैं.