नई दिल्ली: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला यूएनएससी की बैठक की अध्यक्षता करने न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. न्यूयार्क पहुंचने पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने उनका स्वागत किया.
यूएनएससी बैठक की अध्यक्षता करने विदेश सचिव न्यूयॉर्क पहुंचे
यूएनएससी के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 के कार्यकाल के दौरान यूएनएससी में यह भारत का पहला अध्यक्ष है. UNSC के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ.
बता दें, हर्षवर्धन श्रृंगला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. तिरुमूर्ति ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान न्यूयॉर्क में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. विदेश सचिव कल हमारी यूएनएससी बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.
यूएनएससी के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 के कार्यकाल के दौरान यूएनएससी में यह भारत का पहला अध्यक्ष है. UNSC के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ.