दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलाडेल्फिया का ऐतिहासिक सेंट लियो कैथोलिक चर्च आग में खाक

फिलाडेल्फिया के एतिहासिक सेंट लियो कैथोलिक चर्च में आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में नहीं पता चला है. इसकी जांच जारी है.

चर्च में आग
चर्च में आग

By

Published : May 10, 2021, 8:07 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया में एक एतिहासिक चर्च में आग लग गई.

चर्च में आग

स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया कि टाकनी में स्थित सेंट लियो कैथोलिक चर्च में लगी आग से चर्च खाक हो गया. आग इतनी तेज थी कि चर्च की छत ढह गई और सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया. इसे चर्च को 2013 में फिलाडेल्फिया के आर्चडायोसिस ने बंद कर दिया था.

पढ़ें :-अफगानिस्तानः काबुल में ईंधन के टैंकरों में आग लगी, कम से कम 10 घायल

जानकारी के अनुसार चर्च पोप लियो प्रथम के नाम पर बनाया गया था, जिसका निर्माण 1885 और 1895 के बीच हुआ था.

फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में नहीं पता चला है. इसकी जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details