जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि पिछले एक महीने में यूरोप में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई है, जो टीके की पर्याप्त आपूर्ति के बावजूद इसे महामारी का केंद्र बिंदु बना रही है.
WHO के आपातकालीन प्रमुख डॉ माइकल रेयान ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि यहां बहुत सारे टीके उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन टीके का वितरण समान नहीं रहा है.
उन्होंने यूरोपीय प्राधिकारियों से टीकाकरण के अंतर को कम करने का आह्वान किया. हालांकि, WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि जिन देशों ने अपनी आबादी का 40 फीसदी टीकाकरण कर दिया है, उन्हें अब रूकना चाहिए और ऐसे विकासशील देशों को टीका दान करना चाहिए, जो अपने नागरिकों को टीके की पहली खुराक अब तक नहीं दे सके हैं.
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख डॉ हैन्स क्लूज ने कहा कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों के क्षेत्र में कोरोना वायरस की एक और लहर आने का खतरा है या वे पहले से ही महामारी की नई लहर का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामलों की संख्या फिर से करीब रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ने लगी है. क्षेत्र में संक्रमण के प्रसार की रफ्तार गंभीर चिंता का विषय है.