मेक्सिको सिटी : पर्यावरणविदों ने मेक्सिको की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी की शनिवार को आलोचना की जिसकी समुद्र के नीचे स्थित पाइपलाइन में गैस रिसाव होने से पानी के अंदर आग लग गई और इससे मेक्सिको की खाड़ी क्षेत्र का पानी बहुत ज्यादा गर्म हो गया. ग्रीनपीस मेक्सिको ने कहा कि शुक्रवार को हुई यह दुर्घटना पानी के नीचे के एक वाल्व के काम करना बंद करने की वजह से हुई है और यह जीवाश्म ईंधनों को बढ़ावा देने की मेक्सिको की नीति के खतरे को दर्शाता है.
राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने ज्यादा से ज्यादा तेल के कुएं खोदने और तेल रिफाइनरी खरीदने या बनाने पर बेतहाशा जोर दिया है. उन्होंने तेल को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कारोबार बताया है. ग्रीनपीस ने एक बयान में कहा कि यह आग जिसे बुझाने में पांच घंटे से ज्यादा का वक्त लगा, यह उन गंभीर खतरों को दर्शाती है जो मेक्सिको के जीवाश्म ईंधन मॉडल पर्यावरण और लोगों की सुरक्षा के लिए उत्पन्न करता है.
पढ़ें : चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने से आठ घायल, तीन लापता