वॉशिंगटन :कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में नाकामी को लेकर आलोचना झेलने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष सलाहकार डॉ. स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
एटलस महज चार महीने ही इस पद पर रह पाए. एटलस के पास लोक स्वास्थ्य या संक्रामक बीमारियों से निपटने का कोई औपचारिक तजुर्बा नहीं था. उन्होंने महामारी रोकने के लिए मास्क पहनने की जरूरत और अन्य उपायों पर भी सवाल उठाए थे. अमेरिका में संक्रमण के कारण 2,68,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
मास्क को अनुपयोगी बताते हुए उन्होंने लॉकडाउन का भी विरोध किया था और 'हार्ड इम्युनिटी' के विचार को बढ़ावा दिया.
स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट एटलस ने सोमवार को अस्थायी पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोमवार को त्यागपत्र की एक तस्वीर भी ट्वीट की.