दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील ने दी कोवैक्सिन के आयात को मंजूरी

पहले ब्राजील की राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी-अनविसा ने कोवैक्सिन के आयात को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

ब्राजील ने कोवैक्सिन के आयात को मंजूरी दी
ब्राजील ने कोवैक्सिन के आयात को मंजूरी दी

By

Published : Jun 5, 2021, 2:20 PM IST

हैदराबाद :ब्राजील ने भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके कोवैक्सिन के आयात के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इससे पहले ब्राजील (Brazil) की राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी-अनविसा (Anvisa) ने कोवैक्सिन के आयात को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. उसने पाया था कि भारत में जिस संयंत्र में यह टीका बनाया जा रहा है, वह अच्छे विनिर्माण व्यवहार (जीएमपी) की जरूरतों का पूरा नहीं करता है.

ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने अब रूस की स्पुतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन के आयात के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. अनविसा की मंजूरी के अनुसार शुरुआत में ब्राजील को कोवैक्सिन (Covaxin) की 40 लाख खुराक मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :मानो या भुगतो : सरकार ने ट्विटर को भेजा फाइनल नोटिस

इनके इस्तेमाल के बाद एजेंसी डेटा का विश्लेषण करेगी और उसके आधार पर आयात की अगली खेप की मात्रा तय करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details