दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 783 मौतें, मृतकों की संख्या आठ हजार के पार

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई. इस महामारी से राज्य में 8,627 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूयॉर्क इस महामारी से करीब दो लाख लोग संक्रमित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 12, 2020, 10:24 AM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका में कोरोना महामारी फैली हुई है. न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई. गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर अब भी भयावह है.

गवर्नर ने कहा कि भयावह समाचार है कि कल 783 लोगों की मौत हुई. मृतकों की संख्या में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर काफी डराने वाली है.

नौ अप्रैल को राज्य में 777 लोगों की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले 789 लोगों की मौत हो गई थी. न्यूयॉर्क में अबतक 8,627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में करीब दो लाख लोग संक्रमित हैं.

इटली, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम के बाद सबसे अधिक मौत न्यूयॉर्क में हुई है. संक्रमितों के मामले में यह अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.

अमेरिका ने मौत के मामले में इटली को छोड़ा पीछे , 20 हजार से ज्यादा मौतें

बता दें कि अमेरिका में इस महामारी से 20,577 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पांच लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details