न्यूयॉर्क : अमेरिका में गुरुवार को मीडिया में आई खबरों के मुताबिक न्यूजर्सी राज्य के एक अस्पताल के शवगृह में 17 शव पड़े मिले हैं. यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से अमेरिका में दीर्घकालिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
न्यूयॉर्क सिटी से करीब 80 किलोमीटर दूर छोटे से कस्बे एंदोवर में पुलिस अधिकारियों को अज्ञात सूत्र से इस संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने शव बरामद किए.
ये शव एंदोवर सबएक्यूट और रिहेबिलिटेशन यूनिट से मिले हैं जो कि न्यूजर्सी के बड़े अस्पतालों में से एक है. न्यूजर्सी बुरी तरह से कोरोना वायरस प्रकोप से प्रभावित है.
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभी इन 17 लोगों की मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हाल ही में 68 लोगों की मौत अस्पताल में हुई थी जिनमें से 26 कोरोना वायरस से संक्रमित थे.