दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव प्रमाणपत्र जरूरी

ब्रिटेन से अमेरिका आने वाले हवाई यात्रियों को अब उड़ान से पहले कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाणपत्र दिखाना होगा. अन्य देशों की तरह अमेरिका ने भी ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार के मामले सामने आने के बाद यह फैसला किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 25, 2020, 4:45 PM IST

अटलांटा :अमेरिका ने कहा है कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को अपनी उड़ान से पहले कोविड-19 मुक्त (कोरोना निगेटिव) होने का प्रमाणपत्र हासिल करना होगा. अमेरिका से पहले भी कई देश ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद वहां से अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए प्रतिबंधों की घोषणा कर चुके हैं.

देश के बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले हवाई यात्रियों को अपनी यात्रा के तीन दिन के भीतर कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाणपत्र हासिल कर परिणाम एयरलाइन को उपलब्ध कराना होगा.

सीडीसी ने कहा कि इससे संबंधित आदेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए जाएंगे और यह सोमवार से प्रभावी होगा.

पढ़ें -ब्रिटेन में छह लाख लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

इससे पहले भारत सहित अन्य कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details