दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में कोरोना के मामले 1.1 करोड़ पार, राज्यों में नई पाबंदियों घोषित - corona cases in us

अमेरिका में कोरोना ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोरोना के मामले अब 1.1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. कई राज्यों ने इसके संक्रमण को रोकने के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

corona cases in the us
corona cases in the us

By

Published : Nov 16, 2020, 4:02 PM IST

लांसिंग : अमेरिका में कोरोना के मामले 1.1 करोड़ के भी पार पहुंच गए हैं. इसके बाद अब कई राज्यों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू कर दिए हैं. कोरोना वायरस के करीब दस लाख मामले एक हफ्ते से भी कम समय में सामने आए हैं.

वॉशिंगटन और कई अन्य राज्यों की राह पर चलते हुए मिशिगन ने भी संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर प्रशासन ने रविवार को हाई स्कूल और कॉलेज व्यक्तिगत उपस्थिति कक्षाएं बंद करने, रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन करने की व्यवस्था बंद करने और खेलकूद गतिविधियों को भी बंद करने का आदेश दिया.

आदेश के तहत मनोरंजन की कई गतिविधियां बंद की जाएंगी और जिम में सामूहिक व्यायाम कक्षाएं नहीं होंगी. यह नए नियम तीन हफ्ते तक प्रभावी रहेंगे.

पढ़ें-मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण : कुल मामले 10 लाख से अधिक

इससे पहले वॉशिंगटन के गर्वनर जे. इन्स्ली ने व्यवसायों और सामाजिक मेलजोल पर नई पाबंदियों की घोषणा की थी. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस संबंधी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में रविवार तक कोविड-19 के मामले 1.1 करोड़ पर पहुंच गए.

नौ नवंबर को यहां संक्रमण के मामले एक करोड़ पर पहुंचे थे, जिसका मतलब है कि करीब दस लाख मामले महज छह दिन के भीतर सामने आए हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस का पहला मामला 20 जनवरी को वॉशिंगटन में सामने आया था. 300 दिन के भीतर कुल मामले 1.1 करोड़ पार पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details