वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस का पैर पसारता ही जा रहा है. देश में इस महामारी से पिछले 24 घंटे में 1,509 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस महामारी से देश में 5,50,000 लोग संक्रमित है. यह आंकड़े जॉन हाप्किंस यूनिवर्सटी के मुताबिक हैं.
अमेरिका में इस महामारी से अबतक 23,529 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में 5,50,000 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं.
न्यूयॉर्क राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. राज्य में 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब दो लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हैं.