दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप - अमेरिका अर्थव्यवस्था

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि चीन की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, और उसे अमेरिका की जरूरत है. जानें क्या है पूरा मामला

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग. डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 26, 2019, 9:40 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रशुल्क कार्रवाई से चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब चीन को अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने की जरूरत महसूस हो रही है.

बुधवार को ट्रंप ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जापान रवाना होने से पहले ट्रंप एक चैनल पर साक्षात्कार दे रहे थे. उन्होंने कहा, 'चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ रही है, इसी कारण वे सौदा करना चाहते हैं.'

ओसाका में 28-29 जून को होने वाले इस सम्मेलन के दौरान ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात करने वाले हैं.

ट्रंप ने माना कि कुछ कंपनियां अमेरिकी शुल्क से बचने के लिये चीन छोड़ रही हैं और वियतनाम का रुख कर रही हैं.

पढ़ें-भारत की अमेरिका को दो टूक, हम वही करेंगे जो हमारे हित में है

ट्रंप ने इस बारे में कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार के मोर्चे पर वियतनाम सर्वाधिक दुरुपयोग करने वाला देश है. उन्होंने कहा कि वियतनाम व्यापार के मोर्चे पर चीन से अधिक दुरुपयोग करता है.

कंपनियों के वियतनाम का रुख करने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि यह मजेदार स्थिति है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बारे में हनोई से बातचीत कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details