दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : पीएम मोदी और शाह के खिलाफ दर्ज $10 करोड़ का केस खारिज - case against modi shah

अमेरिकी कोर्ट में कुछ लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मुकदमे को खारिज कर दिया गया है.

modi case
modi case

By

Published : Dec 15, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:12 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराए गए दस करोड़ डॉलर के एक मुकदमे को खारिज कर दिया है. यह मुकदमा एक अलगाववादी कश्मीर-खालिस्तान गुट और दो अन्य व्यक्तियों द्वारा दर्ज कराया गया था.

याचिकाकर्ता, सुनवाई की दो तारीखों पर उपस्थित नहीं हो सके जिसके बाद मामला खारिज कर दिया गया.

टेक्सास के ह्यूस्टन में 19 सितंबर, 2019 को आयोजित हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था.

याचिका में भारत की संसद के उस निर्णय को चुनौती दी गई थी जिसके तहत जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया था.

याचिकाकर्ताओं ने मोदी, शाह और लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों से मुआवजे के तौर पर दस करोड़ डॉलर की मांग की थी.

ढिल्लों, वर्तमान में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक हैं और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के अधीन इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के उप प्रमुख हैं.

अमेरिका के दक्षिणी टेक्सास डिस्ट्रिक्ट की अदालत के न्यायाधीश फ्रांसेस एच स्टेसी ने छह अक्टूबर को दिए अपने आदेश में कहा था कि कश्मीर खालिस्तान रेफरेंडम फ्रंट ने इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया और सुनवाई के लिए दो बार तय की गई तारीख पर भी उपस्थित नहीं हुए.

पढ़ें :-अमेरिका ने एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीद को लेकर तुर्की पर लगाए प्रतिबंध

इसके साथ ही न्यायाधीश ने मामला खारिज कर दिया. टेक्सास डिस्ट्रिक्ट अदालत में न्यायाधीश एंड्र्यू हनेन ने 22 अक्टूबर को मामले को समाप्त कर दिया.

कश्मीर खालिस्तान रेफरेंडम फ्रंट के अलावा अन्य दो याचिकाकर्ताओं की पहचान नहीं हो सकी है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details