दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : नस्लीय भेदभाव के खिलाफ हजारों लोग हड़ताल पर

अमेरिका में नस्लवाद और आर्थिक असमानता के विरोध में दो दर्जन से अधिक शहरों में सोमवार को हजारों लोग काम पर नहीं गए. आयोजकों का कहना है कि पूरे दिन काम रोकना संभव नहीं है, इसलिए लोग या तो लंच ब्रेक के दौरान आंदोलन में भाग लेंगे या मौन रखेंगे.

स्ट्राइक फॉर ब्लैक लाइव्स
स्ट्राइक फॉर ब्लैक लाइव्स

By

Published : Jul 21, 2020, 1:34 PM IST

लॉस एंजलिस : अमेरिका में सामाजिक और नस्लीय न्याय संगठनों ने मजदूर संगठनों के साथ मिलकर स्ट्राइक फॉर ब्लैक लाइव्स नाम के अभियान में हिस्सा लिया. आयोजकों का कहना था कि आयोजकों का कहना है कि नस्लवाद और आर्थिक असमानता के विरोध में दो दर्जन से अधिक शहरों में सोमवार को हजारों लोग काम पर नहीं गए और उन्होंने हड़ताल का समर्थन किया.

आयोजकों का कहना है कि पूरे दिन काम रोकना संभव नहीं है, इसलिए लोग या तो लंच ब्रेक के दौरान आंदोलन में भाग लेंगे या मौन रखेंगे. उनका कहना है कि अमेरिका में नस्लवादी भेदभाव कोरोना वायरस महामारी के दौरान और बढ़ गया है.

अमेरिका के कई शहरों में हजारों लोग हड़ताल पर.

आयोजकों में 150 से अधिक संगठन शामिल हैं, जो ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, 'हम ऐसा देश बना रहे हैं, जहां कार्यस्थल सहित समाज के सभी पहलुओं में अश्वेत लोगों का जीवन महत्व रखता है.

इसके अलावा ये लोग मजदूरी बढ़ाने, श्रमिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बीमार छुट्टी और बच्चे की देखभाल के लिए मदद की मांग भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details