लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफोर्निया में यहूदी प्रार्थनास्थल पर गोलीबारी की गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
बता दें, गिरफ्तार किए गए शख्स की शिनाख्त जॉन अर्नेस्ट के रूप में हुई है. उसकी उम्र 19 साल है. पुलिस ने बताया कि वह पिछले महीने पास के शहर में एक मस्जिद में आग लगने की संभावित घटना की भी जांच कर रहे हैं.
इस हमले के पीड़ितों में एक 60 वर्षीय महिला है, जिसकी अस्पताल में ही मौत हो गई. वहीं बाकी के तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. एक पीड़ित की उम्र 57 साल है, जिसने अपनी दोनों तर्जनी उंगलियां खो दी हैं. वहीं 34 साल के एक व्यक्ति और एक लड़की भी इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं.
पढ़ें:कैटवॉक करते हुए स्टेज पर गिरा मॉडल, हुई मौत
इस घटना के बारे में सैन डिएगो काउंटी के शेरिफ विलियम गोर ने बताया कि 19 वर्षीय जॉन अर्नेस्ट का पहले कोई आधिकारिक क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है, न ही उसकी कोई गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि उस पर पासओवर के आखिरी दिन पॉवे शहर के चबाड पर एक महिला को मारने और तीन लोगों को घायल करने का आरोप है.
घटना से संबंधित जानकारी देते शेरिफ विलियम गोर. (सौ. APTN) गोर का कहना है कि उनका विभाग एफबीआई और एस्कॉन्डिडो शहर के साथ मिलकर इस केस की इन्वेस्टीगेशन करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इससे पिछले महीने दर-उल-अरकम मस्जिद में हुए हमलों के तार जुड़े हो सकते है.
गौरतलब है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 'अभी यह घृणा अपराध प्रतीत हो रहा है. प्रभावित लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे.'