सैक्रामेंटो : कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लोगों से मास्क पहनने और चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर इकट्ठे होने से बचने की अपील की. कैलिफोर्निया के कई हिस्सों में हाल ही में कोरेाना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं.
न्यूसम ने एक संवाददाता सम्मेलन में बढ़ते मामलों और चार जुलाई के 'मेमोरियल डे' के मद्देनजर कहा कि 'हम हर किसी के घर नहीं जा सकते.' उन्होंने कहा कि 'हम लोगों को सुरक्षित रहने और अपने तथा दूसरों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.'