दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कहा- चार जुलाई को इकट्ठा होने से बचें - मेमोरियल डे

चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है लेकिन इस साल कोरोना संकट के दौर से पूरा विश्व जूझ रहा है ऐसे में कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लोगों को भीड़ इक्ट्ठी न करने को कहा है.

american independence day
अमेरिकी ध्वज

By

Published : Jul 3, 2020, 1:13 PM IST

सैक्रामेंटो : कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लोगों से मास्क पहनने और चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर इकट्ठे होने से बचने की अपील की. कैलिफोर्निया के कई हिस्सों में हाल ही में कोरेाना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं.

न्यूसम ने एक संवाददाता सम्मेलन में बढ़ते मामलों और चार जुलाई के 'मेमोरियल डे' के मद्देनजर कहा कि 'हम हर किसी के घर नहीं जा सकते.' उन्होंने कहा कि 'हम लोगों को सुरक्षित रहने और अपने तथा दूसरों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.'

शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मार्क घेली ने सप्ताहांत को वायरस पर नियंत्रण के लिए बड़ी परीक्षा बताया और लोगों से 'मेमोरियल डे' सप्ताहांत पर सामान्य से अलग तरह पेश आने की अपील की. आम तौर पर इस दिन लोग इकट्ठे होकर जश्न मनाते हैं.

पढ़ें-दुनियाभर में 5.23 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details