दिल्ली

delhi

जनवरी-फरवरी में ब्राजील पहुंचेंगी कोरोना वैक्सीन की 15 मिलियन खुराक

By

Published : Dec 3, 2020, 10:21 PM IST

कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित ब्राजील को जल्द ही कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पजुएलो ने बताया कि जनवरी-फरवरी में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोरोना की वैक्सीन की पहली खेप को ब्राजील भेजा जाएगा.

covid-19-vaccine
covid-19-vaccine

ब्राजीलिया : कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित ब्राजील को जल्द ही कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पजुएलो ने बताया कि जनवरी-फरवरी में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोरोना की वैक्सीन की पहली खेप को ब्राजील भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) खुराक ब्राजील पहुंचेंगी. उन्होंने बताया कि पहले छह महीनों में 100 मिलियन (दस करोड़) खुराक दी जाएंगी.

पजुएलो ने कहा कि फ्रिकोरूज से उत्पादन तकनीक जानने के बाद ब्राजील अगले छह माह में 160 मिलियन (16 करोड़) खुराक का उत्पादन करने में सक्षम होगा. उन्होंने बताया कि देश के नागरिकों को दो बार टीका देने के लिए 260 मिलियन (26 करोड़) वैक्सीन की खुराक इस्तेमाल की जाएगी.

यह भी पढ़ें-ब्राजील : कोविड वैक्सीन के वॉलिंटियर की मौत, ऑक्सफोर्ड ने जारी रखा ट्रायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details