ब्रासीलियाः ब्राजील ने अमेजन वर्षावन में लगी भयावह आग को बुझाने के लिए जी-7 देशों की ओर से की गई मदद की पेशकश ठुकरा दी है.
राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो के चीफ ऑफ स्टाफ ओनिक्स लोरेन्जॉनी ने जी1 न्यूज वेबसाइट से कहा, हम (मदद की पेशकश की) सराहना करते हैं लेकिन शायद वे संसाधन यूरोप में पुन:वनीकरण के लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं.
लोरेन्जॉनी की यह टिप्पणी जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेजन वर्षावन में लगी भयावह आग को बुझाने के लिए फ्रांस की ओर से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता देने का संकल्प लेने के संदर्भ में थी.
ब्राजील के शीर्ष अधिकारी ने यह मदद अस्वीकार करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने घर और अपने क्षेत्र पर ध्यान दें.
उन्होंने कहा, मैक्रों (फ्रांस के राष्ट्रपति) विश्व धरोहर गिरजाघर में आग लगने से रोक नहीं पाए. वह हमारे देश को क्या सिखाना चाहते हैं.
उनका इशारा नोत्रे देम कैथेड्रल में अप्रैल में लगी आग की ओर था.