वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को पहली बार कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, क्योंकि इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और स्पीकर नैंसी पेलोसी राष्ट्रपति बाइडेन के पीछे की सीट पर बैठी थीं.
अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान दो महिलाएं पीछे की दोनों सीटों पर विराजमान हुईं. राष्ट्रपति बाइडेन ने पोडियम पर अपना स्थान ग्रहण करने के तुरंत बाद इस ऐतिहासिक पल को नोटिस किया.
अमेरिकी कांग्रेस में बाइडेन का पहला संबोधन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस को दिए अपने पहले संयुक्त संबोधन में कहा कि अमेरिका फिर से प्रगति की राह पर है. हम फिर से काम कर रहे हैं, फिर से सपने देख रहे हैं, फिर से नई चीजें तलाश रहे हैं. दुनिया का फिर से नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक-दूसरे तथा दुनिया को दिखाया है कि अमेरिका में हार मानने का कोई विकल्प नहीं है.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बाइडेन ने कहा, अमेरिका को वापसी के लिए और अधिक कार्य करने की जरूरत है. हम बेहतर तरीके से वापसी करेंगे. बाइडेन ने कहा कि उनके खर्च के प्रस्ताव से लाखों नौकरियां पैदा होंगी.
अमेरिकी लोगों से कोरोना टीका लगवाने की अपील
अपने संबोधन में बाइडेन ने अमेरिका के लोगों से कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की अपील की और कहा कि सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, हमें करीब 40,000 दवा कंपनियों से टीके मिले हैं और 700 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी टीका लगवा सकता है.
हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर बाइडेन ने कहा कि अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सेना की मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगा. यह संघर्ष शुरू करने के लिए नहीं है बल्कि दूसरे देशों को ऐसा करने से रोकने के लिए है.
उन्होंने कहा, मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धा का स्वागत करता है, लेकिन टकराव नहीं चाहता.