दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन फिर लगाएंगे कोविड संबंधी यात्रा प्रतिबंध, द.अफ्रीका भी लिस्ट में शामिल

बाइडेन का कोविड संबंधी यात्रा प्रतिबंध आदेश को पलटने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल करने का फैसला नए प्रशासन की वायरस को लेकर चिंता को रेखांकित करता है.

biden to impose travel ban
जो बाइडेन ने दिया आदेश

By

Published : Jan 25, 2021, 11:56 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को ब्राजील, आयरलैंड, ब्रिटेन और 26 अन्य यूरोपीय देशों से आने वाले गैर अमेरिकी यात्रियों पर एक बार फिर औपचारिक रूप से कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंध लगाएंगे. व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर यह जानकारी दी.

उन्होंने यह भी बताया कि वायरस के नए स्वरूप के खतरे के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका को भी इन प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल किया जाएगा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में ये यात्रा प्रतिबंध हटाने की बात की थी. बाइडेन का इस आदेश को पलटने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल करने का फैसला नए प्रशासन की वायरस को लेकर चिंता को रेखांकित करता है.

पढ़ें:अमेरिका के 78 साल के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बाइडेन ने दुनिया बदलते देखी है

हालांकि दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप का एक भी मामला अमेरिका में सामने नहीं आया है, लेकिन ब्रिटेन में सामने आए नए स्वरूप के मामले कई राज्यों में सामने आए हैं. कोविड-19 चुनौती से निपटने के लिए बाइडेन ने पिछले सप्ताह कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे. इनमें विदेशों से अमेरिका आने वाले दो वर्ष या उससे अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए कोरोना वायरस जांच तथा पृथक-वास को अनिवार्य कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details