दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में टीकों की दी गईं 30 करोड़ खुराकें

जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में 150 दिन में  कोविड-19 टीकों की 30 करोड़ खुराकें दी गईं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बाइडेन
बाइडेन

By

Published : Jun 19, 2021, 3:53 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) पद पर काबिज होने के बाद कोविड-19 पर नियंत्रण की दिशा में एक मील का पत्थर हासिल करने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा वह खुद करेंगे.

ह्वाइट हाउस (White House) ने कहा कि बाइडेन शुक्रवार दोपहर घोषणा करेंगे कि 20 जनवरी को उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से 150 दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की 30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

हालांकि इस मील के पत्थर को हासिल करने के साथ ही बाइडेन पर एक नाकामी का खतरा भी मंडरा रहा है. दरअसल, उन्होंने चार जुलाई तक अमेरिका की 70 प्रतिशत आबादी को कम से कम आंशिक रूप से टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसके समय पर पूरा होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही.

केन्द्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र ने कहा है कि 10 जून तक 30 करोड़ 50 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं. कुल मिलाकर अमेरिका की 51.9 प्रतिशत आबादी यानी 17 करोड़ 24 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.'

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details