वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा है कि अफगानिस्तान से उनके सैनिकों की वापसी व्यवस्थित तरीके से और उसके सहयोगियों एवं साझेदारों के परामर्श के साथ की जाएगी.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह स्पष्ट किया है कि वह अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों की मौजूदगी समाप्त करना चाहते हैं. जैसा उन्होंने कहा है, विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने कहा है, जैसा रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने और बाकियों ने कहा है, हम संघर्ष के एक जिम्मेदाराना तरीके से अंत को लेकर, हमारे सैनिकों को जोखिम के रास्ते से हटाने और खासकर यह सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि अफगानिस्तान अमेरिका या उसके सहयोगियों के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी हमले करने का कभी दोबारा मंच ना बने.'
उन्होंने कहा कि हाल में ब्रसेल्स में आयोजित नाटो की एक बैठक में इस मुद्दे और अफगानिस्तान के मामले पर आगे की कार्रवाई को लेकर एक समझौता हुआ था.