वॉशिंगटन :अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के निदेशक क्रिस रे ने सांसदों के समक्ष कहा है कि एंटीफा एक विचारधारा है, कोई संगठन नहीं. उनके इस बयान से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्ते और खराब होने की आशंका है, जिन्होंने कहा था कि वह इसे आतंकवादी समूह करार देंगे.
सुनवाई के कुछ घंटे बाद ट्रंप ने एफबीआई निदेशक को एंटीफा और चुनाव में रूसी हस्तक्षेप पर दिए गए उनके बयान के लिए ट्विटर के सहारे आड़े हाथों लिया. बता दें कि अमेरिकी सुरक्षा को खतरे को लेकर हुई सुनवाई में दोनों मुद्दे प्रमुख रहे.
एंटीफा का संदर्भ देते हुए राष्ट्रपति ने लिखा कि मैं उन्हें भलीभांति वित्तपोषित अराजक तत्वों और ठगों का गुट मानता हूं जो इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि कॉमी/म्यूलर से प्रेरित एफबीआई यह पता लगाने में अक्षम है या अनिच्छुक है कि वित्तपोषण कहां से हो रहा है और वह उन्हें 'हत्या' करने के बावजूद बचने दे रही है.
उल्लेखनीय है कि क्रिस रे तीन साल तक बचते रहने की कोशिशों के बाद अंतत: सुर्खियों में आ गये. इससे पहले उनके पूर्ववर्ती जेम्स कॉमी भी राजनीति में फंस गये थे और अंतत: उन्हें हटा दिया गया था.