सान जोस: कोस्टारिका के दो बार राष्ट्रपति रहे एवं शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्कर एरियस के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दो महिलाओं ने अपनी शिकायत वापस ले ली हैं. अभियोजन कार्यालय ने कहा कि दोनों पीड़ितों ने आपराधिक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
शिकायत वापस लेने का मतलब है कि अदालत भी आरोप हटा सकती है. बशर्ते ऐसा प्रतीत हो कि मामले में अभियोजकों के पास कोई साक्ष्य नहीं है. पीड़ित महिलाओं के इस फैसले के पीछे की वजहों का तत्काल पता नहीं चल सका है.