दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोस्टारिका के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप वापस

मध्य अमेरिकी देश कोस्टारिका के पूर्व राष्ट्रपति के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिलाओं ने शिकायत वापस ले ली है. पीड़ित महिलाओं ने ऐसा क्यों किया इसका पता अभी नहीं चल सका है.

नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्कर एरियस
नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्कर एरियस

By

Published : Sep 8, 2020, 2:20 PM IST

सान जोस: कोस्टारिका के दो बार राष्ट्रपति रहे एवं शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्कर एरियस के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दो महिलाओं ने अपनी शिकायत वापस ले ली हैं. अभियोजन कार्यालय ने कहा कि दोनों पीड़ितों ने आपराधिक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

शिकायत वापस लेने का मतलब है कि अदालत भी आरोप हटा सकती है. बशर्ते ऐसा प्रतीत हो कि मामले में अभियोजकों के पास कोई साक्ष्य नहीं है. पीड़ित महिलाओं के इस फैसले के पीछे की वजहों का तत्काल पता नहीं चल सका है.

पढ़ें-नवालनी मामला : ट्रंप ने रूस की निंदा करने से किया इनकार

शिकायत दर्ज कराने वाली पूर्व मिस कोस्टारिका यास्मीन मोराल्स के वकील राफेल रोड्रिग्ज ने कहा कि वह शिकायत वापस लेने के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

रोड्रिग्ज ने बस इतना कहा कि हमारे लिए यह कानूनी स्तर पर समाप्त हो चुका है. 1987 में शांति पुरस्कार जीतने वाले एरियस ने उस साल पहला आरोप लगाए जाने के बाद उससे इनकार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details