दिल्ली

delhi

भारत में बढ़ती मांग के कारण कोविड टीके की आपूर्ति हुई बाधित : WHO

By

Published : May 4, 2021, 6:40 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में बढ़ती मांग के कारण दुनियाभर में कोरोना टीके की आपूर्ति बाधित हुई है. संगठन का कहना है कि कोवैक्स को तत्काल टीके की दो करोड़ खुराक की जरूरत है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन

न्यूयॉर्क : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 टीके की समान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बने वैश्विक गठबंधन कोवैक्स को भारत में टीके की बढ़ती मांग के कारण बाधित हुई टीके की आपूर्ति को पूरा करने के लिए तत्काल टीके की दो करोड़ खुराक की जरूरत है.

गौरतलब है कि भारत एस्ट्राजेनेका टीके का दुनिया भर में सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है.

दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीके कोविशील्ड का उत्पादन करता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत में टीके की बढ़ती मांग के कारण टीके की आपूर्ति में आए अवरोध को दूर करने के लिए कोवैक्स को तत्काल दो करोड़ खुराक की जरूरत है. भारत एस्ट्राजेनेका के टीके का कोवैक्स में मुख्य आपूर्तिकर्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details