वॉशिंगटन : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के 130 से अधिक एजेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैलियों में शामिल थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाहर जाते हैं, तो इन सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को उनकी सुरक्षा का काम सौंपा जाता है, लेकिन इन अधाकारियों को अब व्हाइट हाउस में पृथक कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, तीन नवंबर से पहले ट्रंप की चुनावी रैलियों के दौरान यह एजेंट संक्रमित हो गए थे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि एजेंसी की प्राथमिक सुरक्षा टीम के लगभग 10 फीसदी एजेंट को पृथक कर दिया गया है.
बता दें कि हाल ही में ट्रंप, उनके परिवार के सदस्यों और अभियान एजेंट ने चुनावी रैलियों के मद्देनजर कोरोना वायरस के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह सकारात्मक पाए गए.