पोर्ट-ऑ-प्रिंस: राष्ट्रीय पुलिस की प्रवक्ता मारी मिशेल वेरियर ने बताया कि सात जुलाई को राष्ट्रपति के आवास पर हुए हमला मामले में अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और इस संबंध में अभी और लोगों को पकड़ा जाना बाकी है. अन्य नौ अधिकारियों को पूछताछ के लिए अलग-थलग रखा गया है. घटना में भूमिका के संदेह में अब तक करीब 44 लोगों से पूछताछ हुई है.
अधिकारियों ने आम लोगों से भी मदद की अपील की है. वेरियर ने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि पुलिस जिन अपराधियों की तलाश कर रही है, उन्हें ढूंढने में हमारी मदद करें.
अपनी भागीदारी दिखाएं और उन लोगों को तलाशने में हमारी मदद करें. उन्होंने यह भी कहा कि संदिग्धों को पकड़ने में सुराग देने वालों को बड़ा इनाम दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने इनाम की राशि की घोषणा नहीं की.