नई दिल्ली: इथोपियाई एयरलाइंस का विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत में भी डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहा है. इस संबंध में सभी एयरलाइन कंपनियों को दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं.
DGCA के अधिकारियों ने कहा 'भारत में जेट एयरवेज और स्पाइस जेट के पास बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट है. DGCA सूचनाओं के लिए बोइंग के संपर्क में है'
बता दें कि हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत विदेश मंत्रालय ने भी शोक संदेश जारी किया था. हादसे में 157 लोगों की मौत हुई, इसमें चार भारतीय भी शामिल हैं.
चीन ने भी सभी बोइंग 737 मैक्स 8 जेट की सेवाओं को रोकने का आदेश दिया है. इसका कारण इथोपियाई एयरलाइंस का इसी मॉडल के विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना है.
रविवार को हुए हादसे में क्रू मेंबर के 8 सदस्यों समेत विमान में सवार 157 लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है. इस हादसे पर 'द गार्डियन' की रिपोर्ट आई.
रिपोर्ट के अनुसार, अदीस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी जा रही इथोपिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या ईटी 302 टेकऑफ के छह मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 157 लोगों की मौत हो गई.
पढे़ं-इथोपियाई एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 157 लोगों की मौत
सोमवार को चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) ने एक नोटिस जारी किया. इसमें घरेलू एयरलाइंस को बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के वाणिज्यिक परिचालन को शाम छह बजे से पहले निलंबित करने का आदेश दिया गया.