दिल्ली

delhi

इथोपियाई एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 157 लोगों की मौत

By

Published : Mar 10, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 8:17 PM IST

इथोपियन एयरलाइंस का विमान बोइंग 737 क्रैश हो गया. इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्यों की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

नैरोबी: अदीस अबाबा से नैरोबी आ रहा इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य मौजूद थे. इथोपिया के प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.

माना जा रहा है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है. इयोपिया के सरकारी प्रसारक के मुताबिक सभी 157 लोगों की मौत हो चुकी है.

रविवार को हुए हादसे के बाद एयरलाइन ने एक बयान जारी किया इसमें कहा गया, 'हम पुष्टि करते हैं कि अदीस अबाबा से नैरोबी जाने वाली उड़ान संख्या ईटी 302 आज दुर्घटना की शिकार हो गई.'

बयान में कहा गया, 'विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे.'

एयर लाइन ने कहा, 'राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और हम अभी किसी के जीवित होने या संभावित मौत की पुष्टि नहीं कर रहे है.'

यह विमान स्थानीय समयानुसार तड़के आठ बजकर 38 मिनट पर बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़डे से रवाना हुआ और छह मिनट बाद ही इसका 'संपर्क टूट' गया.

प्रधानमंत्री आबी अहमद के कार्यालय ने ट्वीट करके कहा, 'आज सुबह अपनी नियमित उड़ान पर इथोपियाई एयरलाइंस बोइंग 737 से कीनिया के नैरोबी जा रहे लोगों के परिजन को उनके प्रियजन को खोने के प्रति वह गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.'

Last Updated : Mar 10, 2019, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details