नैरोबी : अफ्रीका महाद्वीप में कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए हैं, वहीं स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने संक्रमण की दूसरी वेब की चेतावनी दी है.
अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाद्वीप में संक्रमण के मामले 20 लाख पार कर गए हैं. 54 देशों वाले महाद्वीप में कोविड-19 से 48,000 से अधिक मौतें हुई हैं.
1.3 अरब की जनसंख्या वाले अफ्रीकी महाद्वीप को संक्रमण को लेकर चेतावनी दी जा रही है, क्योंकि देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए पाबंदियों में ढील दे दी है.