दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लीबियाः एयर स्ट्राइक बनी 42 लोगों की मौत की वजह

लीबिया में एयर स्ट्राइक के चलते 42 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. हमले के लिए LNA के पूर्वी कप्तान को जिम्मेदार बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Aug 6, 2019, 7:58 AM IST

त्रिपोलीः लीबिया में बागी नेता जनरल खलीफा हफ्तार के समर्थक लड़ाकों ने मुर्जक शहर पर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, लीबिया के दक्षिणी-पश्चिमी शहर पर किए गए हवाई हमले में कथित तौर पर एक विवाह समारोह को निशाना बनाया गया.

आपको बता दें इस हमले के लिए हफ्तार की वफादार लीबियाई राष्ट्रीय सेना (LNA) की पूर्वी कमान को जिम्मेदार माना जा रहा है.

BBC की खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक LNA ने मुर्जक में रविवार को देर रात शहर को निशाना बनाने की पुष्टि की है.

वहीं उन्होंने आम आदमी को निशाना बनाए जाने की बात को नकारा है.

पढ़ेंः अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका, 21 लोग घायल

बता दें मुअम्मार गद्दाफी की सरकार ने लंबे समय तक लीबिया में शासन किया. लेकिन साल 2011 में इस सरकार का पतन हो गया, जिसके बाद लीबिया में लगातार अशांति बनी हुई है.

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र समर्थित GNA (संयुक्त राष्ट्र समर्थित राष्ट्रीय सहमति की सरकार) और जनरल हफ्तार की सेना के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है, जिसमें अब तक तकरीबन 1 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details