दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माली में शिविर पर आतंकी हमले में 19 जवानों की मौत : सेना - सोकोलो सैन्य शिविर

माली में आतंकी हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में सुरक्षा बलों के 19 सदस्यों की मौत हो गई है. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि 100 से अधिक हमलावर थे. सेना के अधिकारी ने बताया कि सेना के विमान से तालाश की जा रही है.

terrorist-attack-in-mali
माली में शिविर पर आतंकी हमला

By

Published : Jan 26, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 5:12 PM IST

बामाको : माली के मध्य क्षेत्र में एक सैन्य शिविर पर रविवार को संदिग्ध जिहादियों के एक बड़े हमले में सुरक्षा बलों के 19 सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. सेना ने यह जानकारी दी.

माली के सशस्त्र बलों ने ट्विटर पर कहा, 'हमले में मृतकों की संख्या 19 हो गई है और पांच घायल हुए है.'

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी मोटरसाइकिलों पर आए थे.

सोकोलो निवासी बाबा गकउ ने बताया, '100 से अधिक हमलावर थे.'

पढ़ें-ईरानी हमले में 34 अमेरिकी सैनिक घायल : पेंटागन

उन्होंने बताया, 'गोलीबारी सुबह सात बजे बंद हुई.' हमलावर शिविर में हथियारों और वाहनों के साथ पहुंचे थे.

सशस्त्र सेनाओं ने ट्वीट किया कि सैनिक हमले के बाद सेना के एक विमान की मदद से क्षेत्र में तलाशी ले रहे हैं.

Last Updated : Feb 25, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details