टोक्यो : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार सुबह मंगल ग्रह के लिए अपना पहला अभियान लॉन्च किया. यूएई के 'होप मार्स मिशन' को जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. यूएई स्पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी है.
मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज (एमएचआई) के एच-2ए रॉकेट ने यूएई के यान को लेकर मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरी है. मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज ने बताया कि मार्स मिशन होप स्पेसक्राफ्ट को जापानी समयानुसार 6:58:14 पर लॉन्च किया गया. सैटेलाइट को लेकर जा रहे यान ने अपनी यात्रा का पहला सेपरेशन भी कर लिया था.