दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tunisha Sharma Death Case: पासपोर्ट वापस करने के लिए शीजान खान ने कोर्ट में डाली अर्जी, अब इस दिन होगी सुनवाई - तुनिषा शर्मा

Tunisha Sharma Death Case: एक्टर शीजान खान पुलिस की ओर से जब्त किये गये अपने पासपोर्ट वापस करने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं. एक्टर के याचिका पर जल्द सुनवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 2:32 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में मुख्य आरोपी और टेलीविजन कलाकार शीजान खान ने महाराष्ट्र की वसई अदालत में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने पासपोर्ट वापस दिलाने की मांग की है. शीजान खान की ओर से कोर्ट में अनुरोध किया गया है कि पासपोर्ट वापस करने के लिए पुलिस को आदेश दिया जाए. मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से पासपोर्ट को जब्त किया गया था.

वसई कोर्ट मंगलवार को शीजान खान की अर्जी पर सुनवाई करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवेदन में शीजान ने कहा कि उन्हें शूटिंग के लिए विदेश जाना है जिसके लिए उन्हें पासपोर्ट की जरूरत होगी. शीजान को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था और 5 मार्च को ठाणे सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा होने से पहले वह न्यायिक हिरासत में था. वसई कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके के साथ शीजान की जमानत का आदेश दिया था और अभिनेता को अपना पासपोर्ट भी जमा करने को कहा था.

पुलिस ने 21 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिषा की आत्महत्या मामले में शीजान को आरोपित करते हुए वसई अदालत में 524 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. इसके अलावा, शीजान के परिवार ने पहले दावा किया था कि उन्हें दिवंगत अभिनेता की मां की ओर से मामले में झूठा फंसाया गया था और आगे दावा किया गया था कि तुनिषा उनके लिए एक 'परिवार' की तरह थीं. शीजान कथित तौर पर अपनी 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' की सह-कलाकार तुनिषा के साथ डेटिंग कर रहे थे. एक समय बाद दोनों ने अपने महीनों के लंबे रिश्ते को समाप्त कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस एक टीवी धारावाहिक सेट पर लटकी हुई पाई गई थीं.

एक्ट्रेस की मौत के कुछ ही घंटों के अंदर, शीजान को 'आत्महत्या के लिए उकसाने' के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने अभिनेत्री की मौत के बाद शीजान पर जघन्य आरोप लगाते हुए कहा कि वह तुनिशा को पीटता था और उसे इस्लामी प्रथाओं को अपनाने के लिए मजबूर करता था.

हालांकि, शीजान की बहन और साथी सह-कलाकार फलक नाज ने तुनिषा की मां पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया. फलक नाज ने कहा था, 'तुनिषा की मां ने स्वीकार किया कि वह अपनी बेटी की उपेक्षा कर रही है और उसकी देखभाल नहीं कर रही है. तुनिषा का अवसाद उसके बचपन के आघात के कारण था.'


ये भी पढ़ें--Tunisha sharma Death case: शीजान की बहनों का दावा- शूटिंग नहीं करना चाहती थी तुनिषा...जबरदस्ती करवाया गया काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details