दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rupali Ganguly : मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने में मुझे 22 साल लग गए : रूपाली गांगुली - Rupali Ganguly

'अनुपमा' में लीड रोल में काम कर रहीं रूपाली गांगुली टीवी की लोकप्रिय कलाकार हैं. उन्होंने अपने करियर कई उतार-चढ़ाव को देखा. एक इंटरव्यू के दौरान इस पर उन्होंने खुलकर बातें कीं. पढ़ें पूरी खबर..

Rupali Ganguly
रूपाली गांगुली

By

Published : Apr 10, 2023, 8:04 PM IST

मुंबई:लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभाने वाली रूपाली गांगुली का कहना है कि इस शो ने उन्हें काफी सम्मान और शोहरत दी है. इस शो से वह पर्दे पर सबसे प्यारी बहू, पत्नी और मां बन गई हैं। शो का हिस्सा बनने के बाद उन्हें मिली सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आज मैं जिस जगह पर हूं, वहां पहुंचने में मुझे 22 साल लग गए. एक दूसरे से अलग-अलग जॉनर वाले कई शो का हिस्सा होने के साथ मेरा सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लोग मुझे मेरे असली नाम से बुलाने के बजाय अक्सर अनुपमा कहकर बुलाते हैं, जिससे मुझे गर्व महसूस होता है.

1885 में अपने पिता अनिल गांगुली की फिल्म 'साहेब' में 7 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली रूपाली ने 2004 के सिटकॉम 'साराभाई बनाम साराभाई' में मोनिशा की भूमिका निभाकर टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. बाद में, उन्होंने 'बा बहू और बेबी', 'परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'संजीवनी' और कई और शो में अभिनय किया.

अब, अनुपमा के किरदार ने उन्हें टीवी का एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया है और उन्हें यह मौका देने के लिए वह निमार्ताओं की शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा, मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं राजन शाही का आभार व्यक्त करना चाहती हूं. मैं हर नए दिन को आशावाद और जोश के साथ जीने के लिए प्रेरित महसूस करती हूं, क्योंकि दर्शकों का मुझ पर प्यार और समर्थन है. 'अनुपमा' स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details