Bigg Boss OTT 2 : बेटी पूजा भट्ट मिलने से बिग बॉस पहुंचे महेश भट्ट, 'रानी' बनकर शो में एंट्री लेंगी आलिया भट्ट? - आलिया भट्ट
Bigg Boss OTT 2 : मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में पूजा भट्ट के फिल्ममेकर पिता महेश भट्ट पहुंचे हैं और अब आलिया भट्ट भी अपनी बड़ी बहन से मिलने शो में जाएंगी.
बिग बॉस ओटीटी 2
By
Published : Aug 1, 2023, 3:06 PM IST
|
Updated : Aug 1, 2023, 5:10 PM IST
हैदराबाद : सलमान खान के होस्ट वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में बार-बार धमाका हो रहा है. फिलहाल घर में फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलने का मौका भी मिल रहा है. मनीषा रानी, अविनाश सचदेव, अभिषेक मल्हान और जैद हदीद को घरवालों से मिलाने के बाद अब मेकर्स ने एक्ट्रेस पूजा भट्ट को बड़ा सरप्राइज दिया है.
बिग बॉस के घर में फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा भट्ट से मिलने पहुंचे हैं. घर का माहौल पूरी तरह से इमोशनल हो चुका है और पूजा अपने पति महेश के देख खूब भावुक हो रही हैं. इधर, कहा जा रहा है कि आज 1 अगस्त को पूजा भट्ट की छोटी बहन और बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपनी बहन से मिलने आएंगी.
महेश भट्ट को बिग बॉस के घर में ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. महेश भट्ट ने ब्लैक पैंट पर फुल स्लीव ब्लैक स्वेट शर्ट पहनी है. वहीं, पूजा से मिलने के बाद महेश भट्ट काफी खुश हुए. वहीं, जब पूजा ने अपने पिता को देखा तो वह भी अपने खुशी के आंसू रोक नहीं पाईं. बता दें पूरे 44 दिन बाद पूजा अपने पापा से मिल रही हैं.
आलिया भट्ट भी लेंगी शो में एंट्री?
वहीं, महेश भट्ट ने शो में अन्य कंटेस्टेंट्स भी मुलाकात की, इसमें जिया शंकर और जैद हदीद से भी वह मिले. मेकर्स ने पूजा और महेश की मुलाकात की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं, कहा जा रहा है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से चर्चित स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी बिग बॉस में बतौर 'रानी' लुक शो में एंट्री लेंगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि यहां वह अपनी बहन को घर ले जाने आएंगी.