KBC 15 : बिग बी का पिता की इंटरकास्ट मैरिज पर शॉकिंग खुलासा, शो को यहां से मिला पहला करोड़पति कंटेस्टेंट - अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 15
KBC 15 : अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की इंटरकास्ट मैरिज पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही शो के सीजन 15 को उनका पहला करोड़पति कंटेस्टेंट भारत के इस मशहूर राज्य से मिल गया है.
हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से बार-बार चर्चा में आ रहे हैं. साल 2023 में केबीसी का 15 वां सीजन ऑन एयर है और हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बी के भी पर्सनल किस्सो से पर्दा हट रहा है. अब केबीसी 15 के अपकमिंग एपिसोड में बिग बी ने अपनी कवि पिता हरिवंश राय बच्चन की इंटरकास्ट मैरिज पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही केबीसी 15 को पंजाब के खालरा से आए जसकरन के रूप में पहले करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है. फिलहाल 7 करोड़ का आखिरी सवाल बाकी है. आइए जानते हैं केबीसी 15 के इस एपिसोड की खास अपडेट के बारे में.
पिता की इंटरकास्ट मैरिज पर शॉकिंग खुलासा
अमिताभ बच्चन शो में इस बात के लिए भी मशहूर हैं कि वह शो में अपने और अपने परिवार से जुड़े पर्सनल किस्सों को शेयर करने में जरा भी हिचकते नही हैं. ऐसे में बिग बी ने शो मौजूदा सीजन 15 के लेटेस्ट एपिसोड में पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन की इंटरकास्ट मैरिज को लेकर कहा, सरोजनी नायडू मेरे पिताजी की बहुत बड़ी प्रशसंक थीं और यह बताने में मुझे झिझक हो रही है कि मेरे पिता जी ने उस समय में इंटरकास्ट मैरिज की थी, मेरी मां एक सिख परिवार से थीं और पिता इलाहबादी, मेरे पेरेंट्स के समय में इंटरकास्ट मैरिज को श्राप माना जाता था, लेकिन जब मेरे पिता जी शादी कर मां को लेकर इलाहबाद आए तो लोगों ने उनका विरोध किया, जिसके बाद खूब कलेश मचा, उस वक्त सरोजनी नायडू इकलौतीं ऐसी शख्स थीं, जिन्होंने मेरे पिताजी को सरेआम सपोर्ट किया, इसके बाद सरोजनी जी ने मेरे पिता की मुलाकात पंडित जवाहरलाल नेहरू से कराई और कहा कि यह कवि हैं और इनकी कविताओं से मिलिए.
शो को इस राज्य से मिला पहला करोड़पति कंटेस्टेंट
बता दें, इस वक्त हॉट सीट पर पंजाब के खालरा से आए जसकरण बैठे हैं और 7 करोड़ के सवाल का जवाब बाकी है. लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन आईएएस की तैयारी कर रहे जसकरण 16वां प्रश्न पूछ रहे हैं जो कि 7 करोड़ यानि शो की फाइनल रकम का होता है. अब अगर जसकरण ने इस 7 करोड़ी विजेताई रकम का सवाल का जवाब सही दिया होगा, तो वह सीजन 15 के पहले विनर घोषित हो जाएंगे.