दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

स्पोर्ट्स ब्रा में हवा में लटक हिना खान ने किया शीर्षासन, तस्वीरें देख घूम जाएगा सिर - Hina khan latest photos

हिना खान का कर्वी फिगर बताता है कि वह कितनी फिटनेस फिक्र हैं. अब हिना खान की एक्सरसाइज की नई तस्वीरें देख आपका सिर घूम जाएगा.

Etv Bharat हिना खान
Etv Bharatहिना खान

By

Published : Sep 14, 2022, 9:53 AM IST

हैदराबाद : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपनी खूबसूरती से मशहूर हैं. वह अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हिना खान की स्माइल और उनकी अदाओं के तो लाखों के दिवानें हैं और तो और फिटनेस में भी वह किसी एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं. हिना खान का कर्वी फिगर बताता है कि वह कितनी फिटनेस फिक्र हैं. अब हिना खान की एक्सरसाइज की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका सिर घूम जाएगा.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक्सरसाइज की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रस्सी के बल पर हवा में शीर्षासन करती दिख रही हैं. हिना खान का यह एफर्ट देख किसी के भी पसीने छूट जाएंगे. हिना बहुत ही बैलेंस में यह एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. स्पोर्ट्स ब्रा में हिना कंफर्ट होकर यह करती दिख रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर कर हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, 'यहां लटकी हुई हूं डार्लिंग, तुम्हें मिली क्या? सांस'. अब हिना के फैंस इन तस्वीरों को देख चौंक गये हैं और एक्ट्रेस की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. हिना के फैंस ने जमकर इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं. इन तस्वीरों को अब तक 2 लाख 95 हजार से ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं और एक्ट्रेस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

बता दें, हिना खान हाल ही में थाईलैंड से छुट्टी मनाकर लौटी हैं. हिना ने यहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कर फैंस का दिल खुश कर दिया था. हिना ने यहां लंबे समय तक इन्जॉय किया था और खूबसूरत ड्रेस में अपनी तस्वीरें साझा की थीं. वहीं, हिना ने लालबागचा राजा दरबार के दर्शन की भी अपनी तस्वीरें सोशल मडिया पर शेयर की थी. हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से इंस्टा वॉल सजाती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : फेवरेट बिकिनी पहन बीच पर हॉट हुईं सनी लियोनी, पसीने छुटा रहीं 'बेबी डॉल' की तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details