दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे संग हुई बस में चोरी, कैश और कार के कागज लेकर चोर फरार

फेमस डिडेक्टिव शो सीआईडी (CID) में इंसपेक्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर ऋषिकेश पांडे के सामान चोरी का मामला सामने आया है.

CID
CID

By

Published : Jun 13, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 1:14 PM IST

हैदराबाद : लोकप्रिय डिडेक्टिव टीवी शो सीआईडी (CID) फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे संग मुंबई में लूटपाट का मामला सामने आया है. एक्टर अपने परिवार संग दक्षिणी मुंबई में एक ट्रिप पर थे. एक्टर के साथ हुई यह वारदात बीती 5 जून की है. एक्टर ने मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में इस लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषिकेश पांडे ने खुलासा किया कि वह अपने परिवार के साथ कई साल पहले कोलाबा में रहते थे, बाद में वह परिवार संग मलाड में शिफ्ट हो गए और 5 जून को वह परिवार संग लंबे समय बाद दक्षिणी मुंबई में घूमने निकले थे.

ऋषिकेश पांडे ने कहा, ' मेरा पूरा परिवार यहां है और हमने 5 जून को एलिफेंटा केव्स जाने का प्लान बनाया था, ट्रिप खत्म करने के बाद हमने कोलाबा से तारीडो जाने के लिए बस लेने का फैसला लिया, यह एक एसी बस थी, हम शाम तकरीबन 6.30 बजे बस में चढ़े, नीचे उतरने के तुरंत बाद, मैंने अपने स्लिंग बैग खोला और पाया कि उसमें से मेरा कैश, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कार के जरूरी कागजात सब गायब थे, मैंने कोलाबा पुलिस स्टेशन के साथ-साथ मलाड पुलिस स्टेशन में भी इस घटना की सूचना दी'.

ऋषिकेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह टीवी शो 'धर्म योद्धा गरुण' में ऋषि कश्यप के किरदार में दिख रहे हैं. ऋषिकेश ने लोकप्रिय डिडेक्टिव शो CID में इंस्पेक्टर सचिन का किरदार निभाया था. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पोरस', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'विरासत' जैसे कई टीवी सीरियल में उन्हें अहम रोल में देखा गया है.

ये भी पढे़ं : श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को हिरासत में लिया गया, पार्टी में ड्रग्स लेने का है आरोप

Last Updated : Jun 13, 2022, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details