हैदराबाद :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 में बार-बार बड़ा धमाका हो रहा है. हाल ही में शो में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के 30 सेकंड के लिपलॉक ने शो की टीआरपी को टॉप पर पहुंचाने का का काम किया था. आकांक्षा पुरी शो में स्ट्रॉन्ग कटेंस्टेंट में से एक थी और उन्हें टॉप 5 फाइनलिस्ट में शुमार माना जा रहा था. आकांक्षा के फैंस के लिए दुख की बात है कि वह अब शो से बाहर हो चुकी हैं. ऐसा लगता है कि जैद हदीद संग आकांक्षा को लिपलॉक करना महंगा पड़ गया है. क्या वाकई में आकांक्षा को ऐसा करने के चलते शो से बाहर निकाला गया है या फिर कुछ और वजह है. आइए जानते हैं आखिर सलमान खान की उपस्थिति में वीकेंड का वार में क्या हुआ, जो आकांक्षा पुरी का घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
बता दें, वीकेंड का वार में सलमान खान ने पहले तो सभी कंटेंस्टेंट की क्लास ली और फिर एक टास्क दिया. इस टास्क में नॉमिनेट हुए सदस्यों को मिलकर घर से बेघर होने वाले प्रतियोगी का फैसला करना ना था. पहले तो अभिषेक और आकांक्षा ने जिया शंकर का नाम लेकर उन्हें संकट में डाल दिया. दरअसल, जब अभिषेक और आकांक्षा का फैसला जनता के वोट से मैच नहीं हुआ तो आकांक्षा को शो से बाहर होना पड़ा.
आकांक्षा पुरी को महंगा पड़ा लिपलॉक ?