दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद संग लिपलॉक करना आकांक्षा पुरी को पड़ा महंगा, 2 हफ्ते में ही हुई शो से छुट्टी

Bigg Boss OTT 2 : वीकेंड का वार में सलमान खान ने आकांक्षा पुरी को सबक सिखा दिया है और जैद हदीद संग 30 सेकंड का लिपलॉक करने वाली ग्लैमरस कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी शो से बाहर हो गई हैं.

Bigg Boss OTT 2
सलमान खान

By

Published : Jul 3, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 9:43 AM IST

हैदराबाद :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 में बार-बार बड़ा धमाका हो रहा है. हाल ही में शो में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के 30 सेकंड के लिपलॉक ने शो की टीआरपी को टॉप पर पहुंचाने का का काम किया था. आकांक्षा पुरी शो में स्ट्रॉन्ग कटेंस्टेंट में से एक थी और उन्हें टॉप 5 फाइनलिस्ट में शुमार माना जा रहा था. आकांक्षा के फैंस के लिए दुख की बात है कि वह अब शो से बाहर हो चुकी हैं. ऐसा लगता है कि जैद हदीद संग आकांक्षा को लिपलॉक करना महंगा पड़ गया है. क्या वाकई में आकांक्षा को ऐसा करने के चलते शो से बाहर निकाला गया है या फिर कुछ और वजह है. आइए जानते हैं आखिर सलमान खान की उपस्थिति में वीकेंड का वार में क्या हुआ, जो आकांक्षा पुरी का घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

बता दें, वीकेंड का वार में सलमान खान ने पहले तो सभी कंटेंस्टेंट की क्लास ली और फिर एक टास्क दिया. इस टास्क में नॉमिनेट हुए सदस्यों को मिलकर घर से बेघर होने वाले प्रतियोगी का फैसला करना ना था. पहले तो अभिषेक और आकांक्षा ने जिया शंकर का नाम लेकर उन्हें संकट में डाल दिया. दरअसल, जब अभिषेक और आकांक्षा का फैसला जनता के वोट से मैच नहीं हुआ तो आकांक्षा को शो से बाहर होना पड़ा.

आकांक्षा पुरी को महंगा पड़ा लिपलॉक ?

बता दें, हाल ही एक एपिसोड में आकांक्षा पुरी ने एक चैलेंज में घर के हैंडसम कंटेस्टेंट जैद हदीद संग लिपलॉक कर हंगामा मचा दिया था. सोशल मीडिया पर इस लिपलॉक को लेकर खूब हंगामा हुआ और यूजर्स ने सलमान खान की क्लास ले ली थी. बता दे, सलमान खान पहली बार बिग बॉस का ओटीटी वर्जन होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने दर्शकों से वादा किया था कि वह घर में कुछ भी गलत नहीं होने देंगे. अब सोशल मीडिया पर शोर है कि आकांक्षा को लिपलॉक करना महंगा पड़ गया है.

अब तक कौन-कौन हुआ शो बाहर?

बिग बॉस ओटीटी 2 से सबसे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार की बेहूदा हरकतों की वजह से बाहर हो गए थे. इसके बाद पलक पुरस्वानी, आलिया सिद्दीकी और अब आकांक्षा की घर से छुट्टी हो गई है.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद संग लिपलॉक करते वक्त जानिए क्या सोच रहीं थी आकांक्षा पुरी, हसीना ने खुद बताया

Last Updated : Jul 3, 2023, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details