मुंबई: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर का आज (9 जनवरी) जन्मदिन ( Farhan Akhtar birthday) है. 49 साल के फरहान अख्तर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और सिंगर भी हैं. फरहान अख्तर के बर्थडे पर उनकी बहन और निर्देशक जोया अख्तर (Farhan Akhtar sister Zoya Akhtar) ने उन्हें खास तरीके से विश किया है. जोया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है.
जोया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फरहान अख्तर की एक बचपन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में फरहान काफी मासूम लग रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए जोया ने कैप्शन में लिखा है, 'बर्थडे ब्वॉय, आपसे हर साल ढेर सारा प्यार करती रहूंगी'. फरहान अख्तर के इस फोटो को उनक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स में भी फैंस एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'लव यू फरहान, आपके गाने और फिल्मों ने मुझे मेरी पूरी जिंदगी की सबसे बेस्ट यादें दी हैं. मैं जब भी आपका गाना सुनता हूं, तभी मैं एक खुशनुमा पल में चला जाता हूं. इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.' अन्य यूजर्स ने भी फरहान अख्तर को जन्मदिन की बधाई दी है.