ZHZB WEEK 3 Collection : 'आदिपुरुष' के आगे डटकर खड़ी है 'जरा हटके जरा बचके', बॉक्स ऑफिस पर इतना पहुंचा कलेक्शन
ZHZB WEEK 3 Collection : 'आदिपुरुष' के सामने विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर पर शानदार कलेक्शन किया है.
जरा हटके जरा बचके
By
Published : Jun 19, 2023, 11:09 AM IST
|
Updated : Jun 19, 2023, 11:21 AM IST
मुंबई : विक्की कौशल और सारा अली खान की मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा फिल्म जरा हटके जरा बचके ने 18 जून को अपना तीसरा वीकेंड पूरा कर लिया है. फिल्म ने तीन वीकेंड में 65 करोड़ रुपये ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म बीती 2 जून को रिली हुई थी और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. इधर, बीती 16 जून को पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष ने देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी है और फिल्म भारी आलोचनाओं के बीच बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा रही है. इधर, आदिपुरुष की कमाई से फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई पर कोई ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. जिन दर्शकों को आदिपुरुष से बड़ी उम्मीद थी वह फिल्म रीव्यू के बाद अब फिल्म जरा हटके जरा बचके को टाइम दे रहे हैं.
वीकेंड पर मारी उछाल
बता दें, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ने रविवार (18 जून) को आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस पर होते हुए 2.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, जो कि फिल्म का तीसर हफ्ते का प्रति दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन है. फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड में शुक्रवार को 1.08 करोड़, शनिवार को 1.89 करोड़ और रविवार को 2.34 करोड़ के कलेक्शन से सबको चौंका दिया है. उम्मीद की जा रही थी कि आदिपुरुष के आगे फिल्म टिकना मुश्किल होगा, लेकिन फिल्म की कमाई में तो बड़ा उछाल है.
आदिपुरुष की वजह से बड़ा कलेक्शन
बता दें, आदिपुरुष चौतरफा विवादों से घिरी है, जिसका फायदा जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस उठा रही है. बता दें, फिल्म जरा हटके जरा बचके ने अपने पहले वीकेंड में 37.35 करोड़, दूसरे वीकेंड में 25.65 करोड़ और तीसरे वीकेंड पर 5.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68.31 करोड़ रुपये हो गया है.