हैदराबाद :हॉलीवुड से एक ऐसी फिल्म रिलीज के करीब है जो दुनिया के साथ-साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. इस फिल्म को लेकर भारत में हॉलीवुड फिल्मों का शौक रखने वाले दर्शकों के बीच खासा क्रेज देखा जा रहा है. इस फिल्म का नाम है 'ओपेनहाइमर' . ओपेनहाइमर कोई साधारण नाम नहीं है. जब आपको इसके बारे में पता चलेगा तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ओपेनहाइमर क्या है, इसका मतलब क्या है और भारत में इसे लेकर क्या पागलपन है और भारत में इसकी एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे पर कलेक्शन कितना हो सकता है. इस फिल्म और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी सभी जानकारी यहां बताने जा रहे हैं.
किसने डायरेक्ट की ओपेनहाइमर ?
बैटमैन ट्राइलॉजी, इंटरस्टेलर और डनकर्क जैसी तूफानी फिल्में बनाने वाले 52 वर्षीय ब्रिटिश-अमेरिकन फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. कोरोनाकाल के बाद उनकी यह पहली फिल्म 'ओपेनहाइमर' वर्ल्डवाइड कमाई का बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है. इससे पहले क्रिस्टोफर ने टीनेट (2020) बनाई थी.
भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग
इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट मार्किट में फिल्म ओपेनहाइमर को लेकर खूब शोर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई हुई है. नेशनल चेन्स में ओपेनहाइमर के 2 लाख 20 हजार एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं. कोरोनाकाल के बाद बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऐसी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है. वहीं, शाहरुख खान की पठान, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जैसी पैन इंडिया फिल्म को ही ऐसी एडवांस बुकिंग नसीब हुई थी. जबकि दृश्यम 2 और कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 को नेशनल चेन्स में तकरीबन 1 लाख एडवांस बुकिंग से संतोष होना पड़ा था.
भारत में फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन
अब भारत में ओपेनहाइमर की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा देखने के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करने जा रही है. ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा रहा है फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 13 से 14 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. गौरतलब है कि मौजूदा साल (2023) में हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग (12.50 करोड़) मिली है. इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर हालिया रिलीज फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 को ओपनिंग (12.17 करोड़) मिली थी. अब कहा जा रहा है कि ओपेनहाइमर भारत में साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है. ओपेनहाइमर को यू/अ सर्टिफिकेट मिला है. इसका रन टाइम 3 घंटे 2 मिनट का है. भारत में यह 1250 स्क्रीन पर देखी जाएगी.
भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में
भारत में अबतक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा करने वाली फिल्मों मार्वल की सुपरहीरो फिल्में शामिल हैं, जिसमें अवेंजर्स-एंडगेम ने साल 2019 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे 53 करोड़ (सबसे ज्यादा) कलेक्शन किया था.