मुंबई:थलपति विजय की 'लियो' अपने बीजीएम का नया वर्जन लेकर आई है, जिसका नाम 'मास्टर एक्स लियो' है. लियो का यह ट्रैक स्वैग से भरपूर है. 'लियो' का म्यूजिक उस्ताद अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जिन्होंने हाल ही में एसआरके-स्टारर और एटली निर्देशित 'जवान' के लिए म्यूजिक तैयार किया था, जिसके लिए उन्होंने काफी प्रशंसा मिली थी. 'लियो' के मामले में अनिरुद्ध का साउंडट्रैक बहुत डार्कर है. यह इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक, हिप-हॉप, एंबिएंट म्यूजिक जैसे एलिमेंट्स को भी जोड़ता है.
इस बीजीएम का नया वर्जन साउंडट्रैक का रीमिक्स वर्जन है. यह मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक-रॉक इन्फ्यूज्ड गैंगस्टा रैप पर निर्भर करता है. ओरिजनल वर्जन ज्यादातर रॉक रिफ़्स और गैंगस्टा रैप वाइब्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक है, 'मास्टर एक्स लियो' वर्जन ओरिजनल की तुलना में ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक और हिप-हॉप से युक्त है.